जय गौ माता
यह एक साझा महाभियान है आइए आप हम सब मिल कर मन बचन और कर्म से इस गौ रक्षा महाभियान मे सहभागी बने और स्थानीय जाती गौमाता कि रक्षा के लिए जग्गा खरिद भुमी दान तथा गौ घर निर्माण हेतु इक्षुक सहयोगी महानुभाव से सहयोग कि अपिल है ।
१,००० गौ माता ब्यवस्थित पालन हेतु यह महाभियान मे सहभाग होकर अधिकतम सहयोग के लिए सम्पूर्ण भाई बन्धुवो को हार्दिक आव्हान करते है ।
परापुर्व काल से हि गौमाता हमारी पुजनिय माता है और गौ माता के प्रती हमारा मान सम्मान अनन्त तक रहेगा ।
पन्चगब्य,पन्चामृत्, गोदान्, धारा, पिन्डदान्, बगैर बैदिक एबम पितृ कार्य सफल नही हो सकता, वेद मे ” गावो विस्वस्य मातर: मातर: सर्वभस्तानम गाव : सर्व सुख प्रदा ”
(गाय बिश्व कि माता है , गाय सम्पूर्ण प्राणी कि माता एवम सुखदाता है) उल्लेख है ।
साक्षात ब्रह्मा, बिष्णु, महेश्वर त्रीदेव भी गौमाता को “सर्व पुज्या” मान कर पुजने कि वर्णन किया गया है ।
आयुर्वेद मे गौमुत्र सेवन कर ने से मात्र 148 बिमार ठीक होने कि वर्णन किया गया है ।